Holy Books

08 July 2020

मोबाइल से लाभ व नुकसान

अगर आप किसी से मोबाइल फोन से होने वाले फायदों के बारे में पूछेंगे तो वो शायद ढेरों फायदे आपको गिना देगा लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में कुछ ही लोग बता पाएंगे। मोबाइल फोन आज हर वर्ग की जरूरत बन चुका है फिर वो चाहे साइकिल से चलने वाला एक आम आदमी हो या फिर महंगी कार से चलने वाला कोई बिजनेसमैन।


ऐसे में हमें मोबाइल फोन से जहां ढेरों फायदे होते हैं वैसे ही कई नुकसान भी है। इसके अलावा ये उस व्‍यक्ति के प्रयोग पर भी निर्भर करता है कि उसके लिए फोन सिर्फ कॉल करने का एक साधन है

आज के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन में एक अहम भुमिका है अमीर हो गरीब सभी मोबाइल फोन से जुडे है। अभी किसी के पास मोबाइल नही हो यह ढूँढना बहुत मुश्किल है ।


मोबाइल फोन से होने वाले लाभ

01. मोबाइल फोन से आप कही पर भी किसी भी समय सम्पूक कर सकते हैं। 

02. आप अपने मनोरंजन के लिए गाने सुन सकते हैं गैम खैल सकते है। सिरियल, कार्टुन, फिल्म अन्य बहुत मोबाइल में देखें सकते हैं। 

03. आप अपने मोबाइल मे फोटो खिच सकते हैं तथा विडीयो भी बना सकते हैं। 

04. आप अपने मोबाइल मे Facebook, Whats app, tiktok, twitter, Instagram, Charechat, Hell, अन्य बहुत प्रकार कि ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और चला सकते हैं। 

05. आप मोबाइल के जरिये किसी भी स्थान पर GPS के द्वारा जा सकते हैं। 

06. मोबाइल फोन मे Xender तथा Bluetoothके द्वारा कैसी विडियो फाइल ऐप्स गेम सेन्ड कर सकते है। 

07. आप मोबाइल में इन्टरनेट भी चला सकते हैं। 

08. आप अपने मोबाइल को आराम अपनी पोकेट मे भी रख सकते हो। 

09. आप मोबाइल फोन में कलेन्डर, कैलकुलेटर, अर्लाम नोट बुक तथा टाईमर कि सुविधा भी मिल जाती है। 

10. मोबाइल फोन आपके व्यापार बढा़ने मे भी काम आता है। 


मोबाइल से होने वाले नुकसान 


मोबाइल फोन से निकलने वाले विकिरण आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह आपको कई तरह की बीमारियों को शि‍कार बना सकता है। जानिए इसके अधि‍क प्रयोग से होती है कौन से नुकसान


01. मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिकाकर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है और आप आसानी से कैंसर के शि‍कार हो सकते हैं।

02. रात के समय मोबाइल फोन को शरीर से सटाकर या सीने पर रखकर सोने की आदत है तो यह आदत आपके लिए बेहद खतरनाक ही नहीं जानलेवा भी हो सकती है। इसके अलावा इसके रेडिएशन का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर भी नकारात्मक पड़ता है।

03. मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से आपका डीएनए तक क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा इसका अधि‍क इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी भी बना सकता है।

04. तनाव और डि‍प्रेशन के कारणों में एक प्रमुख कारण मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन के खतरनाक प्रभाव भी हैं। यह आपके दिमाग की कोशि‍काओं को संकुचित करती हैं, जिससे ब्रेन में ऑक्सीजन की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती।

05. गर्भवती महलाओं द्वारा मोबाइल फोन का अधि‍क इस्तेमाल, गर्भस्थ शि‍शु को प्रभावित कर सकता है। इससे शि‍शु के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है जिससे उसका विकास प्रभावित होता है।


06. मोबाइल फोन का जरूरी और सीमि‍त इस्तेमाल ही इलेक्ट्रोमेगनेटि‍क विकिरणों के दुष्प्रभाव को कम कर सकता है। इसके अलावा इसे अपने शरीर से सटाकर न रखते हुए, पर्स में या फिर अन्य स्थान पर रखना ज्यादा सही होगा।



इस मानव जीवन में होने वाली भयकर बिमारीया जैसै :- Cancer, Aids, Tb, BladCancer, Covid 19, इन भयानक बिमारियो से बचने के जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लेकर अपना और अपने परवार का कल्याण कराये। 

अधिक जानकारी के लिए साधना चैनल देखिए शाम को 7.30 से 8.30 बजे तक। 


हमारी वेबसाइट है। 

Www.jagatgurusaintrampalji.org


No comments:

Post a Comment

बाँलिवुड से हानिया

बाँलिवुड से नुकसान  आज के जमाने मे बाँलिवुड का इतना कहर है कि जितना करोना वाईरस का भी नही है बाँलिवुड ने इतना लोगो को बिगाड रखा है जिस...